Diwali 2020: शादी के बाद Neha kakkad ने Rohanpreet संग विदेश में मनाई दिवाली | वनइंडिया हिंदी

2020-11-15 2

Singer Neha Kakkar is having a honeymoon with husband Rohanpreet in Dubai after marriage. Meanwhile, the first Diwali after marriage, Neha Kakkar celebrated abroad. During this, Neha Kakkar shared her photos on Instagram with her husband Rohanpreet. Which is becoming quite viral on social media. Let me tell you that this is Neha Kakkar's first Diwali when she is away from family. Brother Tony Kakkar and sister Sonu Kakkar are missing him on this occasion.

सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बाद दुबई में पति रोहनप्रीत संग हनीमून इंजोय कर रही हैं। इस बीच शादी के बाद पहली दिवाली नेहा कक्कड़ ने विदेश में सेलिब्रेट की। इस दौरान नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रित संग इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि नेहा कक्कड़ की यह पहली दिवाली है जब वह परिवार से दूर हैं। इस मौके पर भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। नेहा की फोटोज पर दोनों ने ही ‘मिस यू’ कॉमेंट किया है।

#Diwali2020 #NehaKakkad #Rohanpreet